Surprise Me!

सुल्तानपुर -सपा सरकार के प्रोजेक्ट चालू कराने के लिए किसान संगठन हुआ लामबंद

2020-02-12 2 Dailymotion

<p>सुल्तानपुर. बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में जयसिंहपुर तहसील स्थित बाग में बैठक हुई। किसानों की समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार जयसिंहपुर को सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संदीप श्रीवास्तव ने कहा बगिया गांव चौराहे पर जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है बरसात में पानी लोगों के घरों में जमा हो जाता है। यही नहीं चौराहे पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था ना होने से महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जयसिंहपुर मुख्यालय नहर की रेलिंग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बिरसिंहपुर में बनकर तैयार 100 बेड के अस्पताल को अभी तक संचालित नहीं किया जा सका। जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। इसके अलावा भाकियू नेता ने पॉलिटेक्निक कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय को भी संचालित किए जाने की मांग की है। भारतीय नेता ने कहा कि अगर प्रशासन ने क्षेत्र की समस्याओं से निजात नहीं दिलाया तो संगठन सड़क पर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon