Surprise Me!

दूसरे दिन रकुलप्रीत, नेहा और सनी ने बिखेरा जलवा

2020-02-13 445 Dailymotion

बॉलीवुड डेस्क. लैक्मे फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2020 का दूसरा दिन भी ग्लैमर से भरपूर रहा। इस दौरान रकुलप्रीत सिंह, नेहा धूपिया और सनी लिओनी ने शो स्टॉपर के तौर पर वॉक किया। 5 दिन तक जियो गार्डन में चलने वाले फैशन वीक में स्वपनिल शिंदे के लिए सनी लिओनी शो स्टॉपर बनी। वहीं नेहा धूपिया ने इतिश्री सतपथी के लिए वॉक किया। जबकि रकुल प्रीत ने आजियो के लिए रैम्प पर जलवे बिखेरे। 

Buy Now on CodeCanyon