Surprise Me!

गुजराती परिवार ने वीडियो कॉल के जरिए 'रोका सेरेमनी' की

2020-02-13 1 Dailymotion

<p>सोशल मीडिया पर गुजराती परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज &#39;मेट्रो पार्क&#39; की याद दिलाता है। जिसमें  25 साल से अमेरिका के न्‍यूजर्सी में रह रहा एक गुजराती परिवार अपने बच्‍चों को भारतीय मूल्‍यों को वीडियो कॉल के जरिए सिखाता है। हालांकि, अभी तक इस गुजराती फैमिली के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।</p> <br /> <br /><p>इसे ट्विटर पर राहुल निनगोट ने बुधवार को शेयर किया। इसके बाद यह वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। उन्होंने मेट्रोपार्क को टैग करते हुए लिखा कि देखो आपने क्या कर दिया?  </p>

Buy Now on CodeCanyon