rajasthan-s-sikar-gas-cylinder-blast-cctv-footage<br /><br />सीकर। राजस्थान के सीकर में गुरुवार सुबह फटे गैस सिलेंडर का लाइव वीडियो सामने आया है। एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ सीकर सिलेंडर विस्फोट का यह वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हादसे में 13 लोग झुलसे हैं। उनमें से नौ लोगों को सीकर के एसके अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रैफर किया गया है।<br /><br />बता दें कि सीकर शहर के शेखपुरा मोहल्ले में कुरेशीयान क्वार्टर में रहने वाले नंदलाल सिंधी के घर पर रसोई गैस सिलेंडर खत्म हो गया था। गुरुवार सुबह ही नया सिलेंडर मंगवाकर लगाया था। नया सिलेंडर लीक कर रहा था।<br /><br />