Surprise Me!

संत वेलेंटाइन के गांव की कहानी

2020-02-13 2 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. वेलेंनटाइंस डे पर लाखों प्रेम कहानियां शुरू होती हैं लेकिन एक कहानी इस दिन से भी जुड़ी है जो छोटे से गांव से हुई थी। गांव का नाम है सेंट वेलेंटाइन विलेज, इसे प्रेम का गांव भी कहते हैं। यह फ्रांस के सेंट्रल वल डी लॉयर में बसा है। खूबसूरत प्राकृतिक नजारों वाले इस गांव में हर साल 12-14 फरवरी को त्योहार जैसा माहौल रहता है। गांव की खासियत है यहां प्यार पेड़ों पर बसता है। रूठने-मनाने से लेकर प्यार के इजहार तक की कहानी यहां के पेड़ कहते हैं जो लवर्स गार्डन में लगे हैं। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इन तीन दिनों में प्यार का इजहार किया जाए तो पत्थर दिल भी पिछल जाता है।

Buy Now on CodeCanyon