Surprise Me!

अध्यापकों को दिया गया निष्ठा प्रशिक्षण

2020-02-13 2 Dailymotion

<p>शामली के कैराना स्थित वीएसपी कॉलेज में ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों के अध्यापकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया गया। गुरूवार के निष्ठा प्रशिक्षण के अंतर्गत विजय सिंह पथिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दूसरे दिन विद्यालय व्यवस्था में सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें ब्लॉक के 150 अध्यापक तथा हेडमास्टरों ने भाग लिया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन प्रिया शर्मा, अंजना वर्मा, दीपक कटारिया, दीपा, दीपक कुमार व एसआरपी राज सिंह पुंडीर ने विषयगत प्रशिक्षण देते हुए निष्ठा प्रशिक्षण की अनिवार्यता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडे ने विभिन्न समितियां गठित की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से करने का आदेश दिया। साथ ही प्रशिक्षण की बारीकियों को समझाया। प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय व्यवस्था को सुचारू तथा सुसंगत तरीके से चलाने हेतु आवश्यक कौशलों पर आधारित गतिविधि का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में एसआरजी सचिन कुमार, एआरपी गजानंद, दीपांशु गर्ग, नाजिम, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon