Surprise Me!

श्री कृष्ण घुसे जमुना में ग्वाल बाल सब व्याकुल

2020-02-13 3 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लाक अंतर्गत लुत्फाबाद बछौली में संगीतमयी सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पंडित दीनानाथ शुक्ल ने श्रोताओं को, श्रीकृष्ण लीला से काली नाग मर्दन तक की कथा सुना कर मन मोहा | कथा आयोजक पंडित राम कुमार मिश्र ने बताया की , कथा का प्रवचन दोपहर 3:00 से 5:00 तथा देर शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कथा व्यास द्वारा किया जा रहा है| कल 14फरवरी में श्रीकृष्ण व बलराम का मथुरा आगमन व कंस वध की कथा प्रेम रस की चासनी में डुबोकर श्रद्धालुओ पर प्रेम रस बरसाएंगे। श्रीमद्भागवत प्रेमियों से सादर अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पहुंचकर पूण्यलाभ उठाएं।</p>

Buy Now on CodeCanyon