betelgeuse-star-one-thousand-times-bigger-than-the-sun-could-soon-explode<br /><br />नई दिल्ली। आकाशगंगा का सबसे चमकीला सितारा अब फीका होने लगा है। इस सितारे का नाम बीटलग्यूज है, जिसकी चमक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। माना जा रहा है कि ओरियन तारामंडल का हिस्सा ये लाल रंग का तारा अब प्री-सुपरनोवा चरण की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। सुपरनोवा एक ऐसा चरण है, जिससे सितारे में विस्फोट की संभावना होती है।<br /><br />सुपरनोवा को शक्तिशाली तारकीय विस्फोट भी कहा जाता है। जिसके कारण तारा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है। स्लेट की रिपोर्ट के मुताबित, बीते कुछ महीनों से बीटलग्यूज की चमक खोती जा रही है, जिसके कारण अब वह सबसे चमकीले सितारों में 20वें स्थान पर आ गया है। इससे पहले वह 12वें स्थान पर था। बीटलग्यूज धरती से 642.5 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।<br /><br />