Surprise Me!

पाकिस्तान से भारत आए लोग नहीं जाना चाहते वापस

2020-02-15 229 Dailymotion

अमृतसर. भारत सरकार की तरफ से नागरिकता कानून में संशोधन का भले ही देश के कुछ हिस्सों में विरोध हो रहा हो, लेकिन इसका असर दिखाई देने लगा है। गुरुवार देर रात अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से दाखिल हुए 128 हिंदुओं की स्थिति इस तरफ इशारा कर रही है। हालांकि इन्हें सिर्फ 25 दिन का वीजा मिला है, पर इनके साथ भारी-भरकम बोरियों में मौजूद सामान और इनके दिल से जुबां पर आए दर्द पर गौर करें तो साफ है कि ये लोग वापस लौटकर जाने की बजाय यहीं बसने की चाहत लेकर आए हैं।

Buy Now on CodeCanyon