Surprise Me!

नए गाने 'Tu Yaad Aaya' और पद्मश्री के बारे में Adnan Sami

2020-02-15 4 Dailymotion

टी सीरीज के बैनर तले रिलीज अदनान सामी के नया गाना 'तू याद आया' सामने आया है। अदनान के गाने अक्सर पसंद किए जाते हैं और इस गाने को भी दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अदनान सामी और अदा शर्मा पर इस गाने को फिल्माया गया है। बोल और इस गाने का म्यूजिक कुणाल वर्मा ने दिया है। <br /> <br />इस गाने की लांचिंग के दौरान अदनान ने मीडिया से खुल कर बातचीत की। उन्होंने पद्मश्री और उस पर उठे विवाद को लेकर किए गए सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिए। साथ ही यह भी बताया कि आज कल गाने लंबे समय तक क्यों नहीं पसंद किए जाते हैं जैसे पुराने गाने किए जाते रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon