Surprise Me!

मंडलीय फल शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का समापन हुआ

2020-02-16 20 Dailymotion

<p>आगरा।  रविवार को मंडलीय फल शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का समापन हुआ जिसमें प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कार बांटे।2 दिन से सर्किट हाउस में लगाई जा रही मंडलीय फल शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान पहुंचे जहां उनका उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार एवं राजकीय उद्यान के अधीक्षक डॉ संजीव कुमार बर्मा के नेतृत्व में बैंड बाजे व गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री ने सबसे पहले प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन करने के दौरान किसानों को योजनाओं की जानकारी दी इसके बाद किसान गोष्टी में किसानों को योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कार बांटे। इस दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में हजारों लोगों ने उद्यान विभाग द्वारा फूलों से बनाई गई विभिन्न आकृतियों के साथ सेल्फी ली डीजी महाराजा न्यूज़ से बात करते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से रोजगार के अवसर मिलते हैं। इस अवसर पर किसान गोष्टी में उप निदेशक उद्यान एवं राजकीय उद्यान के अधीक्षक ने किसानों को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं।</p>

Buy Now on CodeCanyon