लगभग साढे 4 महीने की लम्बी जर्नी के बाद बिग बॉस 13 का अंत हो चुका है. इस शो का ग्रैंड फिनाले शनिवार, 15 फरवरी की शाम <br /><br />हुआ और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बनकर उभरे. सिद्धार्थ ने आखिर में आसिम रियाज और शहनाज गिल को मात देकर बिग बॉस <br /><br />13 की ट्रॉफी को अपने नाम किया.<br /><br />जहां एक तरफ लोग सिद्धार्थ के जीतने की चर्चा करने में लगे हुए हैं वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो बिग बॉस के खत्म होने से दुखी हैं. <br /><br />ऐसे में अब खबरों की मानें तो सलमान खान ने बिग बॉस 14 के आने का खुलासा कर दिया.