Surprise Me!

बरेली में स्कूल पर पुलवामा जैसे हमले की धमकी, प्रबंधक के घर पर मिला लेटर

2020-02-17 351 Dailymotion

threat-letter-to-school-management-in-bareilly<br /><br />बरेली। पुलवामा हमले की पहली बरसी के दो दिन बाद बरेली में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है और पुलवामा हमले जैसी घटना की बात कही गई है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन दहशत में है। वही, पुलिस ने कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख जांच शुरू कर दी है।<br /><br />दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा स्थित मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार को रविवार की रात उनके घर के दरवाजे पर एक पत्र मिला। इसमें लिखा था, 'ध्यान से सुनो, तुम्हारे स्कूल और घर पर बम है, जिसका रिमोट मेरे पास है। कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच तुझसे एक पार्टी मिलेगी और उसके बाद पुलवामा हमले जैसा धमाका होगा। ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा।' धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से स्कूल के प्रबंधक दहशत में है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon