indian-post-department-airline-lost-its-way-on-delhi-ajmer-highway<br /><br />जयपुर। यूं तो हम सबने हवाई जहाज आसमां में उड़ते या रन वे खड़े देखा है, मगर राजस्थान में अजमेर-दिल्ली पर रोड पर एक हवाई जहाज सड़क पर आ गया और लोगों के कौतुहल का विषय बना गया। हवाई जहाज को इतने करीब से देखने और उसके साथ सेल्फी लेने की लोगों में होड़ मच गई।<br /><br />हुआ यूं कि दिल्ली से एक विमान ट्रक पर लदकर अजमेर की ओर जा रहा था। यह विमान भारतीय डाक विभाग था, जो काफी पुराना है। डाक विभाग ने वर्तमान में इसका उपयोग बंद कर दिया।<br /><br />