salman-khan-video-viral-in-which-he-sad-will-not-go-up-and-pick-up-stupid-award-like-filmfare<br /><br />नई दिल्ली। हाल ही में घोषित हुए Filmfare अवॉर्ड को लेकर काफी विवाद चल रहा है। एक ही फिल्म को अधिक पुरस्कार दिए जाने और योग्य उम्मीदवारों के अपमान को लेकर इसकी आलोचना हो रही है। इस बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान पुरस्कारों के बारे में भलाबुरा कहते दिख रहे हैं, वह कहते हैं कि मैं फिल्मफेयर पुरस्कार लेने नहीं जाऊंगा।<br /><br />