Surprise Me!

हरदोईः छात्र पर धारदार हथियार से किया हमला, हजार रूपए छीन फरार हुआ अरोपी

2020-02-19 5 Dailymotion

<p>हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के अमृता ग्राम पंचायत के मड़ैया गांव निवासी छात्र के बड़े भाई कमलेश ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका छोटा भाई रोहित सरदार पटेल इंटर कॉलेज पांडेपुर में कक्षा 12वीं<br />का छात्र है,  सोमवार प्रवेश पत्र जलपापुर गांव गया था, वह से देर शाम बाइक से वापस आते समय के गोहाई गांव के पास शिवाला प्लांट के निकट फोन जेब से गिर गया, जिसे वह ढूंढने लगा। तभी गेहाई गांव के निवासी अवनीश प्रदीप मनोज सनोज लालू ने उसके साथ हजार रूपए छीन लिया, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची 112 घायल को पीएचसी पाली लेकर गई, प्राथमिक इलाज के बाद उसे हरदोई मुख्यालय पर रेफर कर दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon