Surprise Me!

महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर जताया विरोध

2020-02-19 166 Dailymotion

भोपाल. नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी के शाहजहांनी पार्क में 72 दिन से धरने पर डटे अतिथि विद्वानों के आंदोलन में नया मोड़ आया। बुधवार को धरने पर बैठी एक महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन करवाकर विरोध जताया। डॉ. शाहीन ने कहा कि सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे कहां गए। अब हमारे लिए जीवन और मौत का मामला है, हमें जब तक लिखित आर्डर  नहीं मिल जाता है। तब तक यहां से हटेंगे नहीं।

Buy Now on CodeCanyon