Surprise Me!

कैराना: एसडीएम की चेतावनी का असर, बंद रही दुकानें

2020-02-19 4 Dailymotion

<p>कैराना में साप्ताहिक बंदी का असर पूरी तरह दिखाई दिया। एसडीएम की चेतावनी के बाद साप्ताहिक बंदी के दिन बंद रही दुकानें। एसडीएम ने बाजारों में घूम कर किया साप्ताहिक बंदी का निरीक्षण। कैराना नगर में अब तक साप्ताहिक बंदी का व्यापारियों द्वारा उल्लंघन किया जाता रहा। जिससे दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों का उत्पीड़न होता था। पिछले बुधवार को एसडीएम मणि अरोरा ने कैराना के बाजारों में दौरा कर व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए थे। एसडीएम ने साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खोलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा बुधवार को साप्ताहिक बंदी के क्रम में दुकान बंद करने का फरमान जारी किया गया था। श्रम विभाग भी इसे प्रभावी नहीं बना सका था, लेकिन नवनियुक्त एसडीएम मणि अरोरा द्वारा कैराना में साप्ताहिक बंदी लागू करने के निर्देश के बाद बुधवार को कैराना में साप्ताहिक बंदी का असर साफ दिखाई दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon