Surprise Me!

शामली: किसान के ईंख कें खेत में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान

2020-02-20 1 Dailymotion

<p>शामली क्षेत्र की पूर्वी यमुना नहर पटरी के नीचे किसान के एके खेत में आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान ने एक व्यक्ति पर जानबूझकर ईंख कें खेत में आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। कस्बे के नई बस्ती मुस्तफाबाद स्थित किसान ईकबाल का खेत क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर पटरी सिंचाई विभाग के पुराने बंगले के निकट है किसान के चार बीघा ईंख में आग लग गई ईंख में आग लग जाने के बाद आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने घंटों मस्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक किसान का 90 हजार रुपए का ईंख जलकर राख हो चुका था, पीड़ित किसान ने कस्बे के एक व्यक्ति व उसके साथी पर ईंख कें खेत में जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पीड़ित किसान ने जिला अधिकारी शामली को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon