Surprise Me!

इंदौर: माचिस जलाते ही ढह गया घर, तीली की चिंगारी से सिलेंडर फटा, 6 घायल

2020-02-20 83 Dailymotion

<p>इंदाैर के एक घर में आज सुबह बड़ा धमाका हुआ। सिलेंडर फटने से घर धाराशाई हो गया। मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर का है। जहां तीन मंजिला मकान के एक कमरे में धमाका हुआ और घर का एक हिस्सा खंडहर में बदल गया। इस पूरी घटना में 1 महिला सहित 4 लोग झुलस गए और दो पडोसी घर के मलबे में दबकर घायल हो गए। पीड़ित कमलेश अपनी पत्नी, दो बेटे और साले के साथ किराए से रहता है। कमलेश सांवेर रोड पर चॉकलेट बनाने की फैक्ट्री में काम करता है। घायल सुनील ने बताया कि मैं सुबह चाय बनाने के लिए उठा था और एक व्यक्ति टीवी ऑन करने गया और जैसे ही गैस चालू कर माचिस जलाई, तो चिंगारी से जोरदार ब्लास्ट हुआ, पूरे मोहल्ले में आवाज गुंज गई। मौके पर पहुंचे लोगो ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।</p>

Buy Now on CodeCanyon