कर्नाटक में लिंगायत समुदाय ने परंपराओं को किनारे रखते हुए एक मुसलमान युवक को अपने एक मठ का मुख्य पुजारी बनाने का ऐलान किया है. 33 साल के दीवान शरीफ रहमानसाब मुल्ला 26 फ़रवरी को शांतिधाम मठ के पुजारी का पद ग्रहण करेंगे लेकिन शरीफ रहमानसाब मुल्ला का परिवार लंबे अरसे से बसवन्ना का मुरीद रहा है. पुजारी बनने पर शरीफ रहमानसाब मुल्ला ने क्या कहा, देखिए इस रिपोर्ट में.<br />More news@ www.gonewsindia.com
