Surprise Me!

शामली: रातभर सुलगती रही आग, दमकल रहा नाकाम, फिर बारिश से बुझी आग

2020-02-22 1 Dailymotion

<p>शामली के कैराना में मामूली चिंगारी से पुआल में लगी भयंकर आग को बुझाने में अगिनशमन विभाग फेल नजर आया। पुआल में रातभर आग सुलगती रही। सुबह झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के बाद आग शांत हुई। इसके बाद आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली। कैराना-भूरा बाईपास पर गुरूवार को पुआल के कूप ​हाईटेंशन विद्युत लाइन से निकलीं चिंगारी से धधक उठे थे। पुआल में भयंकर आग लगने की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दमकल की कई गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया था। पड़ोसी जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई थी। जिलेभर से पानी के टैंक भी मंगलवा लिए गए थे। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था, जिसके चलते पुआल में रातभर आग सुलगती हुई नजर आई। शुक्रवार सुबह झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई, तो आग शांत हो पाई। इसके बाद आसपास के लोगों में बनी आग फैलने की आशंका दूर हुई और लोगों ने राहत महसूस की। दूसरी ओर, पुआल कारोबारी करीब 55 लाख रूपये का अनुमानित नुकसान बता रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon