Surprise Me!

कौशाम्बी :दश्तखत कराने के बहाने लाए गए अभियुक्त की थाने मे मौत हुई

2020-02-23 7 Dailymotion

<p>कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली अन्तर्गत चौकी अझुवा स्थित ग्राम कनवार निवासी रिंकू सिंह उम्र 45 वर्ष को चौकी प्रभारी पंधारी सरोज कांस्टेबिल गुलाब यादव रमेश कुमार यादव व अखलेश कुमार ने घर जा कर दशतख्त कराने के बहाने अझुवा चौकी ले आए।  ये कहना उसकी माँ व प्रत्यक्षदर्शियों का है।जब कि पुलिस ने फर्द बरामदगी में एक किलो ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ कनवार पुलिया से गिरफ्तारी बताई जा रही ह,जबकि लोगो का कहना है कि उसे घर से बुलाकर ले जाया गया है।चौकी पुलिस अझुवा ने शाम को ही आरोपी को सैनी कोतवाली ले आये और उसे लॉकअप में डाल दिया गया।जब सुबह बबली यादव खाना देने कोतवाली आया और खाना खाने के लिए उठाया तो वह नही उठ रहा था।उसने पुलिस को बताया तो पुलिस ने यह कहकर वापस कर दिया कि जब उठेगा तो आना उसके जाने के बाद पुलिस ने आनन फानन उसे जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घर वालो का आरोप है।कि उसकी मौत पुलिस कस्टरडी में पुलिसकर्मियों के पिटाई से हुई है।वही आलाधिकारी का कहना है।कि गिरफ्तार अभियुक्त की मौत बीमारी के कारण हुई है।अब पोस्टमार्ट की रिपोर्ट ही तय करेगी कि मौत कैसे हुई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon