<p>घड़ी के साथ मंदसौर के रहने वाले लक्ष्मण सिंह 5वीं पास मैकेनिक ने एक अनोखी घड़ी बनाई, जिसमें सेकंड का कांटा उलटी दिशा में (एंटी क्लॉक वाइज) चलता है। इस घड़ी के घंटे और मिनट के कांटे सीधी दिशा (क्लॉक वाइज) में चलते हैं। हैरान की बात तो यह हैं कि उलटी-सीधी दिशा घंडी के कांटे चलते है, फिर भी यह घड़ी एकदम सही समय बताती है।</p>