Surprise Me!

सचिन ने दिल्ली मैराथन को दिखाई हरी झंडी, बोले- इस संस्करण को बड़ी सफलता मिली

2020-02-24 2 Dailymotion

ई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से मैराथन का आगाज हो गया है। इस मैराथन को लेजेंड्री क्रिकेटर और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर ने झंडी दिखाई। जिसके बाद सचिन ने कहा कि मैराथन के इस संस्करण को एक बड़ी सफलता मिली है। हमारे पास 20,000 एथलीट भाग ले रहे हैं। आज की मैराथन के बारे में सुखदायक बात महिला एथलीटों की 25% भागीदारी थी, जो स्पष्ट रूप से जागरूकता दिखाती है।<br /><br />विजिट करें - https://www.prabhasakshi.com/<br /><br />Follow करें हमें ट्विटर पे - https://twitter.com/prabhasakshi<br /><br />Like करें हमारा Facebook पेज - https://www.facebook.com/prabhasakshi/

Buy Now on CodeCanyon