Surprise Me!

सिहोर: युवाओं में बढ़ रहा है ह्रदय रोग का खतरा

2020-02-24 0 Dailymotion

<p>गहोई वेश्य पंचायत द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ गौरव कवी भार्गव ने किया। ह्रदय रोग बिशेषज्ञ जयरोग्य अस्पताल के साथ कई डॉ शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर 750 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण हुआ। आयोजन समिति द्वारा दवाई में 20 प्रतिशत कि मरीजों को राहत दी गई। जिसे विधायक के पी सिह कक्काजू ने बढ़वाकर 50 प्रतिशत करवा दी। डॉ गौरव ने शिविर के बाद बताया कि ह्रदय रोग युवाओं में तेजी से फैल रहा हैं। इसका मुख्य कारण मानसिक दबाब, सही खान-पान न होना है। इससे बचने के लिए खान-पान में विशेषज्ञों की सलाह पर सुधार करें। और एक्सरसाइज जरूर करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon