Surprise Me!

सड़क बनने की खुशी में बाइक रैली

2020-02-25 189 Dailymotion

कोंडांगाव.  जिले में 10 साल पहले जिस सड़क को स्वीकृत किया गया था उसका निर्माण अब पूरा हुआ। नक्सलियों का इलाका होने की वजह से यह सड़क निर्माण समय पर नहीं हो सका। मगर आखिरकार सरकार और प्रशासन ने इस काम को पूरा किया। सड़का के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के सांसद और विधायकों ने बाइक रैली निकाली। 150 किलोमीटर की इस नई सड़क से अब कोंडागांव से केशकाल और कांकेर जिला जुड़ गया है। करीब 100 से अधिक गांव इस रूट में हैं, जहां के लाखों लोगों का सफर अब आसान होगा। 

Buy Now on CodeCanyon