<p>रतलाम नगर निगम में जिंदा महिला को कागजों में मृत्य कर दिया 2 साल से, जब महिला को 2 साल से लगातार विधवा पेंशन नहीं मिलने से महिला मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची तो महिला को जिंदा करने कि मोहलत 15 दिन मांगी गई, अब जनसुनवाई मे महिला को में तारीख पर तारीख मिल रही.</p>