Surprise Me!

कांधलाः बाबा की याद में हर महीने निःशुल्क नेत्र कैम्प का आयोजन करवाता है बेटा

2020-02-26 5 Dailymotion

<p>जनपद शामली के कांधला नगर के पूर्व चेयरमैन लाला सेठ मल जैन की पुण्य स्मृति में परिजनो ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया। कैम्प के आयोजक वितुल जैन ने बताया कि वह अपने बाबा पूर्व चेयरमैन लाला सेठ मल जैन की पुण्य स्मृति में इस कैम्प का आयोजन हर माह कराते है। कैम्प का मुख्य उद्देश्य मोतिया से पीड़ित गरीब लोगो की आंख बनवाना है। हर माह लगभग 200 मरीज अपनी आंखो का चैकअप कराते है। मरीजो को देखने के लिए गाजियाबाद से डॉक्टरो की टीम आती है। जो चैकअप के बाद मोतियाबिंद के मरीजो को अपने साथ गाजियाबाद ले जाती है। जहां आने, जाने, ठहरने, खाने व ऑपेरशन का कोई शुल्क नही लिया जाता है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है।</p>

Buy Now on CodeCanyon