Surprise Me!

कटनी - 3 एकड़ से ज्यादा की जमनी पर अफ़ीम की खेती

2020-02-26 4 Dailymotion

<p>कटनी जिले से महज़ 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सलैया पंचायत के छपरा वीरान ग्राम में स्थित किसी चौधरी के खेत मे बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर sdm बहोरीबंद रोहित सिसोनिया,तासिलदार विजय सहित स्लीमनाबाद पुलिस बल ने खेत पर दबिश दी।  पुलिस को देख 3 आरोपी मौके पर अपनी मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए। पुलिस अफ़ीम की खेती कटवाकर जब्त कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बहोरीबंद sdm ने यह भी बताया कि इस अफ़ीम की खेती करने में बाहरी लोगों के शामिल होने से नकारा नही जा सकता है जिसकी भी जांच की जा रही है। खेती करने वाले आरोपी ने ग्राम के लोगो को यह बताया कि वह राजिस्थानी राई की खेती करा रहा है जिसमे वह काम करने लगे थे। ग्राम के लोगो ने यह भी बताया कि यह खेत सुरेश चौधरी का है।</p>

Buy Now on CodeCanyon