Surprise Me!

बूंदी बस हादसा: कौन है आखिर इन 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार ?

2020-02-27 1,019 Dailymotion

bundi-bus-falls-in-mej-river-many-people-died<br /><br /><br />30 घंटे बाद भी कलेजे को चीर देने वाली चीखे सुनाई दे रही हैं.....आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.......ये वो अभागी बच्ची है.....जिसने इस हादसे में अपनी मां-अपने पिता, भाई और बहिन सबको खो दिया है........बुधवार को बूंदी के लाखेरी में जो बस मेज नदी में गिरी थी.....इसका पूरा परिवार उस बस में सवार था......हादसे में कुल 24 लोगों की मौत हुई थी.....जिनमें 3 बच्चियां और 11 महिलाएं शामिल थी.......हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग एक ही परिवार के थे....24 लोगों की मौत के बाद प्रशासन और सरकार ने जो तेजी दिखाई वो अगर हादसे से पहले दिखाई होती तो शायद ये हादसा होता ही नहीं......और उन 24 लोगों की जान बच जाती......इस दर्दनाक हादसे के लिए कई लोग जिम्मेदार है......और उन जिम्मेदार लोगों को इसकी जवाबदेही लेनी होगी......<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon