Surprise Me!

रेत माफिया की गुंडागर्दी

2020-02-28 854 Dailymotion

सतना. जिले में अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने पर माफिया ने तहसीलदार अजय राज सिंह के साथ मारपीट कर दी। माफिया ने पहले गाली गलौज की, फिर जान से मारने की धमकी दी, जब तहसीलदार के साथ आए नाजिर ने इसका विरोध किया तो उस पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी सुदीप तपसी पुलिस की गिरफ्त में है। वह शिक्षा विभाग के कहरी कलां संकुल में बाबू है और डीजल की कालाबाजारी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। 

Buy Now on CodeCanyon