Surprise Me!

आखिरी Golden लंगूर ने तोड़ा दम, भारत में सबसे दुर्लभ है ये प्रजाति

2020-02-28 17 Dailymotion

भारत में वन्य जीवों के शिकार पर भले ही पाबंदी है लेकिन आज भी चोरी छिपे जंगलों में जानवरों का शिकार हो रहा है. यही वजह है कि जंगली जानवर दुर्लभ हो गए हैं और कई जानवरों की प्रजाति तो विलुप्त होने के कगार पर है. इस बीच असम से एक दुर्लभ जानवर के विलुप्त होने की खबर सामने आई है.<br /><br />दरअसल, असम के उमानंदा द्वीप से आखिरी गोल्डन लंगूर ने भी दम तोड़ दिया है. असम ट्रिब्यून के मुताबिक उमानंदा द्वीप पर एकलौता गोल्डन लंगूर बचा था, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया है. हालांकि अब तक उसकी मौत के कारण के बारे में पता नहीं चल सका है.<br /><br />#Goldenlangur #Monkey

Buy Now on CodeCanyon