Surprise Me!

दुर्लभ और विलुप्त होते पशु-पक्षियों को बचाने की मुहिम जारी

2020-02-29 66 Dailymotion

तस्वीरों में नज़र आ रहा हरियाली का ये नज़ारा आंध्र प्रदेश के कृष्णा वन्यजीव अभयारण्य के मैंग्रोव का है। जहां एक बार फिर जंगलों को वापस लाने के लिए फिश वॉन तकनीक का सहारा लेकर आईएफएस अधिकारियों अनंत अरन्या और नंदनी सलारिया ने जी जान से कोशिश की और अब आप इनकी कोशिशों का नतीजा देख सकते हैं।<br /><br />33 हजार दो सौ हेक्टेयर में फैले इस जंगल में फिशिंग कैट, ऑलिव रिडले कछुओं के साथ ही बहुत से ऐसे दुर्लभ और विलुप्त होते पशु-पक्षी हैं। जो गुम होने की कगार पर थे लेकिन अब इन जंगलों की वापसी से इनको विलुप्त होने से बचाया जा रहा है। आंध्र प्रदेश की ये सफलता की कहानी हाल ही में गांधीनगर में हुए प्रवासी प्रजाति सीएमएस COP13 के कन्वेंशन में सामने आई थी।

Buy Now on CodeCanyon