labour-body-found-in-sonbhadra-stone-mine-accident-in-markundi-area<br /><br />सोनभद्र। सोन पहाड़ी के खजाने को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां ओबरा थाना क्षेत्र के बिली मारकुंडी खनन एरिया में शुक्रवार शाम अचानक खदान धंस गई। खदान धंसने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बता दें कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त खदान में 6 मजदूर काम कर रहे थे।<br /><br />