Surprise Me!

कैराना: जलसे में दिया वतन से मुहब्बत का संदेश

2020-02-29 9 Dailymotion

<p>मदरसे में आयोजित जलसे के दौरान उलमाओं ने वतन से मुहब्बत का संदेश दिया। इस अवसर पर अमन-चैन व सौहार्द के लिए भी दुआ कराई गई। नगर के मोहल्ला आलखुर्द में स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया दारे अरकम में जलसे का आयोन किया गया। इस अवसर पर हापुड़ से आए मौलाना अब्दुल कादिर ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस्लाम धर्म ने हमेशा से ही अमन का पैगाम दिया है, जिसमें किसी पर अत्याचार की कोई गुंजाइश नहीं हैं। मुफ्ती तैय्यब ने कहा कि अपने पड़ोसी का हक अदा करना चाहिए। भले ही कोई दूसरे संप्रदाय से ही क्यों न हों। उन्होंने लोगों को वतन से मुहब्बत का संदेश दिया।</p>

Buy Now on CodeCanyon