Surprise Me!

मंदसौर: प्लास्टिक मुक्त सुवासरा विधानसभा के लिये अनुमलिक तैयार कर रहें है गीत, सुनिएं

2020-03-01 18 Dailymotion

<p>मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा में विनय जांगड़े द्वारा एक अभियान चलाया गया। जिसमें सुवासरा विधानसभा में कुल 51,000 घरों में कपड़े की थैलियां वितरित की जा रही है। जिसे लगातार समर्थन मिलता जा रहा है। इस अभियान में पिछले दिनों प्रसिद्ध गायक कलाकार अनु मलिक का एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने सुवासरा विधानसभा की जनता से अपील की थी, सभी प्लास्टिक युक्त व कपड़े की थैलियों को उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें, नो प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को समर्थन करें। इसी कड़ी में अब प्लास्टिक मुक्त सुवासरा के लिये अनु मलिक गाना बना रहे है, जो की आप सभी के बीच जल्दी ही आने वाला है।</p>

Buy Now on CodeCanyon