Surprise Me!

आबकारी विभाग ने शराब के ठेके पर मारा छापा मचा हड़कंप

2020-03-01 5 Dailymotion

<p>इटावा जनपद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। अलीगढ़ की आबकारी टीम ने इटावा शहर में जगह-जगह पर  छापा मारा इस दौरान छापामारी करते हुए पुलिस को कुछ अवैध शराब की पेटियां भी बरामद की गई लेकिन बताया जा रहा है कि रुपए ले देख कर शराब संचालकों को छोड़ दिया गया। वहीं जब इस मामले में इटावा के आबकारी विभाग अधिकारी कमल कुमार शुक्ल से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अलीगढ़ की टीम इटावा में किसी ठेके पर छापामारी करने आई है।  वहीं अगर कोई भी ठेका संचालक दोषी होगा या अवैध शराब बरामद की जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई हमारे यहां से होगी।"  अब सोचने वाली बात यह है कि अन्य जनपद की पुलिस शराब के ठेकों पर छापा मार रही है और इटावा की आबकारी विभाग की टीम खामोश बैठी है। टीम को यह  भी नहीं पता कि अन्य जनपद की टीम इटावा पहुंचकर सभा के ठेकों पर जमकर छापेमारी कर रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon