story-of-delhi-violence-victims-sanawwar<br /><br />हापुड़। दिल्ली हिंसा में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले दो युवकों पर हमला हुआ। हमले में सुलेमान की मौत हो गई, जबकि सनव्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सनव्वर किसी तरह जान बचाकर दिल्ली से हापुड़ पहुंचा। उधर मृतक सुलेमान का शव गम के माहौल में गांव लाया गया और वहीं के एक कब्रिस्तान में उसे दफना दिया गया। गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 43 लोगों की मौत की खबर है और लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।<br /><br />