a-mother-murdered-her-seven-old-daughter-in-aligarh<br /><br />अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मां ने अपनी सात माह की बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो महिला का अपने पति से विवाद हो गया था, जिसके कारण गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।<br /><br />जानकारी के मुताबिक, मामला अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। दरअसल, घटना से पहले पिंकी ने पति से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। इसपर पति ने कहा था कि वह एक दो दिन में पैसे दे देगा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और वह बेटी सोनी को पीटने लगी। जब पिता ने बच्ची को उससे छीन लिया तो उसने वापस खींचा और कमरे में ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला।<br /><br />