Surprise Me!

इंदौरः Rapido, Ola के खिलाफ ऑटो चालकों का प्रदर्शन, काले झंडे लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

2020-03-02 108 Dailymotion

<p>इंदौर में चल रही ऑनलाइन परिवहन सेवाओं के खिलाफ ऑटो चालक संघ ने प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में ऑटो चालक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। बता दे कि ऑटो चालक Rapido, Jugnoo, Ola, के खिलाफ खास तौर पर प्रदर्शन किया। साथ ही संघ ने आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ भी अपनी नाराज़गी दिखाई। इस दौरान ऑटो चालक काले झंडे लिए कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमा हो गए। ऑटो संघ की मांग है कि बाइक टैक्सी कंपनियों रोपिडो, ओला, जुगनू, उबेर को तुरंत बंद इनकी एप्लीकेशन को भी बंद कर देना चाहिए, शहर में बढ़ती ऑटो रिक्शा की संख्या लेकर परिवहन अधिकारी ने नए ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद करने की मांग की है। साथ ही संघ ने मांग की है कि सीएनजी पंप, रेलवे और बस स्टैंड पर वसूली बंद करने, रिक्शा बीमा राशि कम करने, बिना ड्रेसकोड और बिना मीटर के रिक्शा चलाने पर कार्रवाई हो। इसके अलावा Jugnoo, Ola, Uber के ऑटो चालक भी एप बंद कर कम कमीशन मिलने का विरोध कर रहे हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon