Surprise Me!

धारः सड़क के गड्डे से लगा झटका, जेब में लगी पिस्तौल चली, जवान घायल

2020-03-03 40 Dailymotion

<p>धार जिले के जीराबाद चौकी क्षेत्र से जहां एक पुलिसकर्मी की जेब में रखी पिस्तौल से अचानक चली गोली से खुद पुलिसकर्मी घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक करण सिंह नामक जवान जो धार एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के गनमैन बताए जा रहे हैं वो अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने बाइक से जीराबाद क्षेत्र से मनावर जा रहे थे। इस दौरान रोड पर अचानक गड्ढा आ जाने की वजह से झटका लगा तथा उनके जेब में रखी लोडेड पिस्तौल चल गई। जिससे पुलिस जवान करण सिंह की जांघ में गोली लगी है। उक्त घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी, वही तुरंत ही 108 एंबुलेंस को क्षेत्र में मौजूद लोगों ने सूचना दी और दोनों घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय धार लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।</p>

Buy Now on CodeCanyon