devkinandan-thakur-s-brother-accuses-woman-of-blackmailing<br /><br />मथुरा। कथावाचक और शांति सेवाधाम के ट्रस्टी देवकीनंदन ठाकुर और उनके दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ एफआईआर मामले में नया मोड़ सामने आया है। देवकीनंदन ठाकुर के भाई विजय शर्मा ने कहा है कि छवि खराब करने के लिए ये एफआईआर कराई गयी है। विजय शर्मा ने कहा, 'देवकीनंदन ठाकुर को ब्लैकमेल किया जा रहा था। अपने मंसूबे में सफल ना होने के बाद यह झूठी एफआईआर दर्ज करा दी गयी।<br /><br />