Surprise Me!

कैराना: 4 लाख रूपए की स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

2020-03-03 25 Dailymotion

<p>जनपद शामली के कस्बा कैराना कोतवाली पुलिस ने नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहा से लाखों की स्मैक सहित दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी शामली विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना कोतवाली पुलिस ने देर रात संग्दिध हालत में घूम रहे दो युवकों को रोककर पूछताछ करने पर वह उचित जवाब नहीं दे पाए, जिस के बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली। जिनके कब्जे से लगभग 80 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए स्मैक तस्करों ने अपने नाम हादी निवासी गंगोह सहारनपुर तथा फारुक निवासी कैराना शामली बताया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि पकडी गई स्मैक की कीमत 4लाख रूपए होगी। पुलिस ने दोनों स्मैक तस्करों का सम्बधित धारा में चालान कर दिया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon