Surprise Me!

महिला ने सभासद पति पर लगाया बलात्कार का आरोप

2020-03-03 5 Dailymotion

<p>इटावा।दलित महिला ने सभासद पति पर लगाया बलात्कार का आरोप पीडिता का आरोपी ने गला गबकर  किया हत्या का प्रयास। ग्राम नगला खुशाली की एक युवती ने सभासद पति पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के साथ संगीन आरोप लगाते हुये एसडीएम से आरोपी दबंग के खिलाफ कडी कार्रवाही की गुहार लगायी है। पीडित महिला ने एसडीएम ज्योत्सना बंन्धु को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया कि महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मोहल्ला गुलाबबाडी जसवंतनगर बीते चार वर्षों से शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा जब पीडिता तथा उसके परिजनो ने शादी के लिये दबाव बनाया तो दबंग आरोपी ने नगला खुशाली गांव के संतो कुमार, नवीन कुमार, श्यामलाल आदि ने मिलकर बीती एक मार्च को पीडिता को उसके ही घर मे बंद करके गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया। पीडिता का आरोप है कि आरोपी दबंग किस्म का है जो लगातार पुलिस मे शिकायत करने पर अंजाम देखने की धमकी दे रहा है फिर भी पीडिता ने साहस दिखाते हुये एक मार्च को थाने मे तहरीर दी लेकिन अभी तक उसका मामला पंजीकृत नही हो सका है। पीडिता का आरोप है कि हल्का इंचार्ज जगपाल सिंह से आरोपी के गहरे संम्बन्ध है जिसके कारण पुलिस मामला दर्ज नही कर रही है। मंगलवार को पीडिता ने एसडीएम से मिलकर आप बीती सुनाई तो एसडीएम ने इस प्रकरण मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से बात की और पीड़िता को न्याय दिलाने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। इधर पीड़िता का कहना है थाने में पहले भी शिकायती पत्र दिया पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है।</p>

Buy Now on CodeCanyon