Surprise Me!

अयोध्याः स्नान के दौरान सरयू नदी में 6 युवक डूबे, 1 की मौत

2020-03-04 5 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में थाना गोसाईगंज के शेरवा घाट पर 8 युवकों का समूह स्नान करते समय सरयू नदी में डूबा। जिनमें से 6 युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं एक युवक अभी भी लापता हैं। जिसकी तलाश जारी है। डूबे युवक अविरल सिंह व सुधांशू वर्मा नलकूप कॉलोनी अंबेडकर नगर का हैं। इनमें से गोताखोरों ने अविरल सिंह के शव बरामद कर लिया। वहीं घटना के मामले में सीओ सदर धर्मेंद्र यादव ने जानकारी दी।</p>

Buy Now on CodeCanyon