Surprise Me!

विधायकों की खरीद फरोख़्त का वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में डॉ नरोत्तम मिश्रा

2020-03-04 206 Dailymotion

<p>मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आने के बाद सियासत में उबाल आ गया है। बीजेपी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारती हुई नज़र आ रही है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और व्हिसिल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय के बीच सरकार गिराने को लेकर चर्चा हो रही है। खुद आनंद राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि हॉर्स ट्रेडिंग में भाजपा एक्सपोज जनमत को खरीदने की जुगत में भाजपा।  </p> <br /><p>दावा किया जा रहा है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे है। वीडियो में चुनाव जीताने और पदों को लेकर भी चर्चा हो रही है। वहीं अब वीडियो सामने आने के बाद भाजपा चुप्पी साधे हुई बैठी है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से बात की गई तो उन्होनें कुछ भी बोलने से इंकार किया। वीडी शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि सरकार गिराने की भाजपा की कोई कोशिश नहीं है। कमलनाथ सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से ग्रसित है। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि जोड़ तोड़ से जो सरकार बनाई जा रही है उसका यही हश्र यहीं होता है। गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसी भी सिद्धांत, नीति और विचारधारा पर नहीं चल रही है और जब ऐसी सरकार होगी तो उसका हश्र यहीं होगा। हालांकि Bulletin इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।</p> <br /><p> </p>

Buy Now on CodeCanyon