Surprise Me!

इंदौर ने रचा इतिहास, लाखों लोगों ने सड़क पर लिया भंडारे का लुत्फ

2020-03-04 36 Dailymotion

<p>स्वच्छता से लेकर अनेक कीर्तिमानों के लिए विख्यात इंदौर ने अब सबसे विशाल नगर भोज के मामले में भी इतिहास रच दिया। मंगलवार को पितरेश्वर हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लाखों लोगों ने सड़क पर बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की। इंदौर के गांधीनगर के समीप पितृ पर्वत पर विराजे पितरेश्वर हनुमान के नौ दिनी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन आज नगर भोज के साथ हुआ। दोपहर बाद से बड़ा गणपति से लेकर पितरेश्वर धाम तक के लगभग सात किलोमीटर के मार्ग में दस स्थानों पर भोजन शाला बनाई गई थी, इसमें रामभाजी, पूड़ी और नुक्ती बनाकर परोसी जा रही थी। कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खुद भी परोसगारी कर रहे थे। बड़ी संख्या में महिलाओं समेत हजारों लोग व्यवस्था में जुटे रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon