coronavirus-aiims-confirms-15-italian-tourists-in-india-test-positive<br /><br />नई दिल्ली। भारत आए इटली के 15 पर्यटकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (एम्स) की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। इन सभी टूरिस्ट्स को नई दिल्ली स्थित आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। इटली के कुल 21 पर्यटकों का टेस्ट हुआ है और आईटीबीपी की क्वारटाइन फैसिलिटी में 15 को रखा गया है। इन सभी टूरिस्ट्स को मंगलवार दोपहर से ही आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। भारत में बेंगलुरु में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था।<br /><br />
