<p>आगरा -द ग्रेट खली के शिष्य करण गोस्वामी बुधवार को आगरा पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया वहीं उन्होंने सीडब्ल्यूई चैंपियन की बेल्ट जीतने पर खुशी का इजहार करते हुए युवाओं को नशाखोरी छोड़ खेलों को अपनाने का संदेश दिया। पिछले 16 नवंबर को जालंधर में द ग्रेट खली के जूनियर करण गोस्वामी ने सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती जिसमें उन्हें अमेरिका मैं बनी बेल्ट मिली। द ग्रेट खली के जूनियर करण गोस्वामी आगरा के रहने वाले हैं । इस बेल्ट के मिलने के बाद निश्चित ही पूरी दुनिया में आगरा का नाम रोशन हुआ । बुधवार को करण गोस्वामी आगरा पहुंचे जहां उनका हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। हिंदू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही करण गोस्वामी आगरा के युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। </p>